श्रीनगरःहरिद्वार महाकुंभ के दौरान फर्जी कोरोना टेस्टिंग (kumbh corona fake test) मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग पर श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पुंडीर (Bhupendra Singh Pundir) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के गोला बाजार में एकत्रित होकर सरकार का पुतला दहन किया. इसके अलावा प्रदेश सरकार से हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.