उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने की कुंभ कोरोना फर्जी टेस्टिंग मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग - भूपेंद्र सिंह पुंडीर

श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुंभ कोरोना फर्जी टेस्टिंग मामले पर सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : Jun 29, 2021, 4:03 PM IST

श्रीनगरःहरिद्वार महाकुंभ के दौरान फर्जी कोरोना टेस्टिंग (kumbh corona fake test) मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग पर श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पुंडीर (Bhupendra Singh Pundir) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के गोला बाजार में एकत्रित होकर सरकार का पुतला दहन किया. इसके अलावा प्रदेश सरकार से हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः Kumbh Corona Fake Test: सोशल एक्टिविस्ट शर्मा ने खोले नए राज, बिना अधिकृत लैब ने की जांच

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जनविरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है. रोजगार नहीं है और लोगों की थाली से अनाज गायब हो चुका है.

इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पुंडीर, पीसीसी सदस्य बीरेंद्र सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी, पूर्व सभासद सुधांशु नौडियाल, भगत सिंह डागर, जेपी पुरी, पूर्व सभासद उम्मेद सिंह मेहरा, सभासद संजय, सभासद विनोद मैठाणी, श्रीकांत कण्डारी आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details