उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया शक्ति प्रदर्शन, बीजेपी सरकार की गिनाईं नाकामियां - कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर का शक्ति प्रदर्शन

उत्तराखंड चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर है. इस कड़ी में पौड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर ने क्षेत्र में रैली निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी सरकार की नाकामियों को गिनाया.

congress-candidate-naval-kishor-road-show-in-pauri
पौड़ी में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

By

Published : Feb 11, 2022, 5:48 PM IST

पौड़ी: विधानसभा चुनाव की अब उल्टी गिनती शुरू ही चुकी है. ऐसे में कांग्रेस ने भी मतदाताओं को लुभाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. चुनाव प्रचार पर रोक लगने से पहले रोड शो के जरिए राजनीतिक दल कम समय में जनता के दिलों में जगह बनाने के भरसक प्रयासों में जुट गए हैं. पौड़ी में भी कांग्रेस ने रोड शो के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया.

पौड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य बाजार में रोड शो निकाला. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकाल की नाकामियों को भी गिनाते हुए जनता से वोट मांगे. कांग्रेस प्रत्याशी नवल ने कहा भाजपा राज में ना तो पौड़ी का बस अड्डा बन पाया, नहीं अस्पताल की दशा सुधर पायी. वहीं, रोजगार के लिए भी सरकार के उचित कदम न उठाये जाने पर जनता निराश है.

ये भी पढ़ें:तीरथ रावत ने थराली और देवाल में किया जनसंपर्क, भूपाल राम टम्टा के समर्थन में मांगे वोट

नवल किशोर ने कहा इस बार जनता सत्ता परिवर्तन के मूड में जनता नजर आ रही है. यही वजह है कि जनता का स्नेह उन्हें मिल रहा है. जिससे उनकी जीत की राह आसान नजर आ रही है. उन्होंने पौड़ी से भाजपा विधायक मुकेश कोली पर भी निशाना साधते हुए कहा क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है. उनकी गलत छवि के चलते पार्टी ने उनका टिकट काटा. यही वजह है कि कोली को चुनाव प्रचार से भी दूर रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details