पौड़ी: विधानसभा चुनाव की अब उल्टी गिनती शुरू ही चुकी है. ऐसे में कांग्रेस ने भी मतदाताओं को लुभाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. चुनाव प्रचार पर रोक लगने से पहले रोड शो के जरिए राजनीतिक दल कम समय में जनता के दिलों में जगह बनाने के भरसक प्रयासों में जुट गए हैं. पौड़ी में भी कांग्रेस ने रोड शो के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया.
पौड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य बाजार में रोड शो निकाला. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकाल की नाकामियों को भी गिनाते हुए जनता से वोट मांगे. कांग्रेस प्रत्याशी नवल ने कहा भाजपा राज में ना तो पौड़ी का बस अड्डा बन पाया, नहीं अस्पताल की दशा सुधर पायी. वहीं, रोजगार के लिए भी सरकार के उचित कदम न उठाये जाने पर जनता निराश है.