पौड़ीः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. इसी क्रम में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने कल्जीखाल और कोट ब्लॉक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अपने ननिहाल नयाल गांव के प्रसिद्ध मंदिर डांडा नागराजा पहुंचकर भगवान से आशीर्वाद लिया. उन्होंने जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी. साथ ही जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
गढ़वाल संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने कहा कि इस बार जनता का काफी सपोर्ट देखने को मिल रहा है. जनता में काफी उत्साह है और अपने विचार प्रकट कर रही है. ऐसे में जनता यहां पर एक नई दिशा के साथ ही नई सोच रख रही है. उन्होंने बताया कि पहाड़ से लगातार पलायन हो रहा है. पलायन संस्थानों का भी हो रहा है, यहां से एनआईटी को बाहर शिफ्ट करने की बात की जा रही है. कई जगह पानी, सड़क, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता लगातार संघर्ष कर रही है. बीते लंबे समय से इन मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए कोई कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. वहीं, खंडूड़ी ने कहा कि वो पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे.