उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनीष खंडूड़ी पहुंचे ननिहाल और डांडा नागराजा से लिया आशीर्वाद, ईमानदारी से काम करने की कही बात - उत्तराखंड राजनीति

गढ़वाल संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने ननिहाल का दौरा कर डांडा नागराजा से आशीर्वाद लिया. खंडूड़ी ने कहा कि इस बार जनता का काफी सपोर्ट देखने को मिल रहा है. जनता में काफी उत्साह है और अपने विचार प्रकट कर रही है.

मनीष खंडूड़ी

By

Published : Mar 30, 2019, 11:56 PM IST

पौड़ीः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. इसी क्रम में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने कल्जीखाल और कोट ब्लॉक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अपने ननिहाल नयाल गांव के प्रसिद्ध मंदिर डांडा नागराजा पहुंचकर भगवान से आशीर्वाद लिया. उन्होंने जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी. साथ ही जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.

जानकारी देते कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी.


गढ़वाल संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने कहा कि इस बार जनता का काफी सपोर्ट देखने को मिल रहा है. जनता में काफी उत्साह है और अपने विचार प्रकट कर रही है. ऐसे में जनता यहां पर एक नई दिशा के साथ ही नई सोच रख रही है. उन्होंने बताया कि पहाड़ से लगातार पलायन हो रहा है. पलायन संस्थानों का भी हो रहा है, यहां से एनआईटी को बाहर शिफ्ट करने की बात की जा रही है. कई जगह पानी, सड़क, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता लगातार संघर्ष कर रही है. बीते लंबे समय से इन मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए कोई कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. वहीं, खंडूड़ी ने कहा कि वो पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंःभागीरथी नदी के तेज बहाव में बही 'मौत की पुलिया', घने जंगलों के बीच जान जोखिम में डाल कर रहे सफर

गौर हो कि आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में ही उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने पक्ष में वोट डलवाने की जुगत में लगे हैं. साथ ही जनता को कई घोषणाएं और वादे कर जनता को रिझाने और लुभाने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details