उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो मामले में मनीष खंडूड़ी ने मानी अपनी गलती, चुनाव आयोग को दिया जवाब - लोकसभा चुनाव 2019

नोटिस का जबाव देते हुए मनीष खंडूड़ी ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया है वह उनके पक्ष में था. इसके बारे में चुनाव आयोग को अवगत नहीं कराया गया था. इस वीडियो का जो शुल्क होता है वह उनके चुनाव खर्च में जोड़ा जाए.

मनीष खंडूड़ी

By

Published : Apr 2, 2019, 1:49 PM IST

पौड़ी: गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने आचार संहिता के उल्लंघन करने की बात स्वीकार की है. सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले यूथ कांग्रेस की ओर से एक वीडियो पोस्ट किया गया था. जिसमें उनके पक्ष में प्रचार-प्रसार किया गया था. वीडियो में जनता से कांग्रेस को वोट करने की अपील की गई है. इस वीडियो को प्रसारित करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. इस मामले में चुनाव आयोग ने मनीष खंडूड़ी को एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

पढ़ें-बाढ़ पीड़ितों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, चुनाव बहिष्कार का किया एलान

नोटिस का जबाव देते हुए मनीष खंडूड़ी ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया है वह उनके पक्ष में था. इसके बारे में चुनाव आयोग को अवगत नहीं कराया गया था. इस वीडियो का जो शुल्क होता है वह उनके चुनाव खर्च में जोड़ा जाए.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसके बरनवाल ने कहा कि 30 मार्च को कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी के खिलाफ निर्वाचन आयोग की तरफ से आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन को लेकर एक नोटिस जारी किया गया था. खंडूड़ी को 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया था.

पढ़ें-चुनावी दंगल में बढ़ा मुर्गों का भाव, 200 रुपये के पार पहुंची कीमत

सोमवार को मनीष खंडूड़ी ने नोटिस का उत्तर देते हुए कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था वह उनके पक्ष में किया गया था. इस वीडियो के लिए किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. लिहाजा इस वीडियो के शुल्क को उनके चुनाव खर्च में जोड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details