कोटद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज चुनाव प्रचार-प्रसार का आखिर दिन है. 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी विधानसभा सीट में जनसभा कर लोगों से वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व श्रीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने गगाऊ के भीड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार में पला बढ़ा इंसान भी अपनी मेहनत व ललक से बड़ा इंसान बन सकता है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
पढ़ें:शिवराज के आरोपों पर हरदा का पलटवार, 'देश में मामाओं का इतिहास गड़बड़ रहा, कंस भी मामा था'
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. गणेश गोदियाल ने बताया कि बीते पांच वर्षों में स्थानीय विधायक ने श्रीनगर व थलीसैंण का विकास नहीं किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने राठ क्षेत्र में उच्च शिक्षण संस्थान खुलवाने, सड़कों के निर्माण करवाये लेकिन बीजेपी सरकार में मंत्री धन सिंह रावत ने क्षेत्र का विकास नहीं किया. यह भाजपा सरकार की नाकामी है. उन्होंने विकास की जगह धर्म की राजनीति का विकास किया है. सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही वे राज्य में स्वरोजगार के साधन खोलेगी.