श्रीनगर:भाजपा की श्रीनगर में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में खाली पड़ी कुर्सियों को कांग्रेस ने राजनैतिक मुद्दा बना लिया है. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के 550 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोशी ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत उस बयान को झूठा करार दिया है, जिसमें डॉ. धन सिंह रावत ने बीजेपी में कांग्रेस के 550 कार्यकर्ताओं के शामिल होने का हवाला दिया था. विनोद दनोशी ने कहा है कि अगर बीजेपी में 550 लोग शामिल हुए तो उनकी रैली में कुर्सियां खाली क्यों पड़ी थी ? उन्होंने बीजेपी से पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट भी मांगी है.