पौड़ी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. ऐसे में ग्रीन जोन में रहने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि अपने नेताओं को सहूलियत देने के लिए देहरादून को रेड जोन से ऑरेंज बनाया है.
कांग्रेस का कहना है कि देहरादून रेड जोन से पौड़ी जैसे ग्रीन जोन में प्रवेश करने वाले लोग पौड़ी के लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं. स्थानीय लोगों ने भी इस बात का विरोध करते हुए कहा है कि जिस तरह से लगातार प्रदेश में मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए सरकार को देहरादून को रेड जोन में ही रखना चाहिए था.
कांग्रेसी नेता राजपाल बिष्ट ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपने नेताओं और चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए देहरादून को रेड से ऑरेंज जोन कर दिया है. ताकि, यहां उनके नेता ग्रीन जोन वाले स्थानों पर जा सकें. लेकिन, इन लोगों की आवाजाही से ग्रीन जोन में रहने वाले लोगों को खतरा उत्पन्न हो गया है.
पढ़ें-कुमाऊं मंडल में शराब की दुकानों से 800 करोड़ राजस्व का लक्ष्य, सभी दुकानों की नीलामी का काम पूरा
वहीं स्थानीय निवासी राजीव खत्री ने बताया कि जिस तरह से लगातार मामले प्रकाश में आ रहे हैं उसके तहत प्रदेश सरकार को देहरादून को रेड जोन में ही रखना चाहिए था. ऐसे में ये लापरवाही आने वाले समय में एक बड़े खतरे को न्योता दे रही है.