उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कम ऋण प्रगति पर कमिश्नर ने अधिकारियों को लगाई फटकार, सुधार लाने के दिए निर्देश - pauri latest news

मंडल आयुक्त सुशील कुमार (Garhwal Divisional Commissioner Sushil Kumar) ने कैंप कार्यालय पौड़ी में अधिकारियों को दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष कार्य नहीं होने पर नाराजगी जताई. कमिश्नर ने हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी व टिहरी में कम ऋण प्रगति पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

Garhwal Divisional Commissioner Sushil Kumar
कमिश्नर ने अधिकारियों को लगाई फटकार.

By

Published : Jul 13, 2022, 2:13 PM IST

पौड़ी: गढ़वाल के 7 जिलों के मुख्यालय पौड़ी में कमिश्नर ने कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य तथा रेशम विभाग के मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने सहकारिता विभाग की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि विभागों द्वारा काश्तकारों को योजनाओं के सापेक्ष ऋण मुहैया नहीं कराये जाने पर कड़ी नाराजगी जताई. कमिश्नर ने हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी व टिहरी में कम ऋण प्रगति पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही इन जिलों को शीघ्र ही कार्यप्रणाली में सुधार लाने के भी निर्देश दिये. आयुक्त ने कहा कि आगामी बैठक में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मंडल आयुक्त सुशील कुमार (Garhwal Divisional Commissioner Sushil Kumar) ने कैंप कार्यालय पौड़ी में अधिकारियों को दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष कार्य नहीं होने पर नाराजगी जताई. कहा कि विभाग लोगों को योजनाओं का लाभ तय समय पर दें जिससे योजना का लक्ष्य पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि सभी जनपद के अधिकारी कृषि, बागवानी व पशुपालन के क्षेत्र में कार्य करने वाले काश्तकारों को योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें. उन्होंने उद्यान विभाग को समय में मौसमी फलदार पौधों की प्रजातियों की जानकारी किसानों को देने के भी निर्देश दिये.

पढ़ें-उत्तराखंड में IFS अधिकारियों के हुए तबादले, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली?

साथ ही विभाग को इस मॉनसून में तय लक्ष्य के सापेक्ष पौध रोपण करने को कहा. पशुपालन की समीक्षा करते हुए आयुक्त सुशील कुमार ने गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों में मौसमी बीमारी को लेकर विभाग को एहतियात बरतने के निर्देश दिये. कहा कि बरसात के दिनों में पशु खुरपका-मुंहपका रोग से पीडि़त होते हैं. लिहाजा सभी जनपदों में पशुपालन विभाग पशुओं में शतप्रतिशत टीकाकरण करें.

सतपुली बाजार में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद:सतपुली में बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर अब तीसरी आंख की नजर रहेगी. सतपुली थाना क्षेत्र के प्रमुख चौकों और संवदेनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं, जिससे थाना क्षेत्र के अंतर्गत की सभी गतिविधियों को कैमरे में कैद किया जाएगा. सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने को लेकर 9 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने जानकारी दी कि इससे क्राइम डिटैक्ट करने में काफी सहूलियत प्राप्त होगी. इससे अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त को आसानी से पकड़ा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि कैमरे सतपुली बाजार के मुख्य चौक, चौहान लॉज के समीप, नयार नदी के किनारे तथा दुधारखाल रोड चौक के समीप लगाए जाने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details