श्रीनगर:आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार ने 5 जून को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में गढ़वाल विश्वविद्यालय में बैठक की. बैठक में आयुक्त गढ़वाल ने यूपीएससी परीक्षा में तैनात किए गए कार्मिकों से समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की.
बैठक में आयुक्त गढ़वाल ने कहा परीक्षा केंद्रों में पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई और सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था करें. साथ में कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करवाना भी सुनिश्चित करें. परीक्षा केंद्रों में तैनात कर्मचारी व परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. आयुक्त ने अधिकारी परीक्षा को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:CM धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था, कार्यकर्ताओं ने खटीमा में किया जोरदार स्वागत
आयुक्त गढ़वाल ने कहा परीक्षा की संवेदनशीलता को बनाते हुए सभी लोग निर्देशिका को भलि-भांति पढ़कर उसका अनुपालन करें. उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि छोटी से छोटी सभी व्यवस्थाएं आज ही दूरस्थ कर लें. साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों की उपस्थिति समय पर लें.
बता दें कि रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए बिड़ला परिसर श्रीनगर में 2, चौरास में 1 और गुरुराम रॉय पब्लिक स्कूल में 1 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिड़ला परिसर के प्रथम सेंटर में 288, दूसरे केंद्र में 277, चौरास में 205 और गुरुराम रॉय स्कूल में 4 परीक्षार्थी शामिल होंगे.