श्रीनगर:आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार पौड़ी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से गढ़वाल मंडल के अधिकारियों, राजस्व प्रशासन, कोर्ट केस और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की.
बैठक में उन्होंने गढ़वाल मंडल के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को अपने-अपने न्यायालय के लंबित प्रकरणों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा जहां मामले अधिक हैं, वहां प्रत्येक माह समीक्षा कर तेजी लाएं.
आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने देहरादून और हरिद्वार की विवि देय में मांग शून्य होने पर संबंधित जिलाधिकारियों को 2 दिन के भीतर लिखित में जवाब देने के निर्देश दिए. साथ ही कोविड-19 कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. संभावित कोविड की तीसरी लहर को देखते तैयारियां पूर्ण करने को कहा.