पौड़ी: पौड़ी के नगर पालिका सभागार में सोमवार को जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष(राज्यमंत्री) राजेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि, अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली पशु क्रूरता पर अंकुश लगाने के लिए तेजी से कार्रवाई करें.
पशुक्रूरता पर सख्त हुआ आयोग. अक्सर देखा जाता है कि लोग पशु क्रूरता करते हैं, लेकिन कार्रवाई ना होने के कारण इसे बढ़ावा मिलता जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि गाय को मां का दर्जा मिल गया है, बावजूद इसके लोग गाय को सड़कों पर छोड़ रहे हैं. जिससे कि मां का अपमान हो रहा है, जिसके लिए अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं.
पशु क्रूरता पर सख्त हुआ आयोग. पशु क्रूरता को लेकर आयोजित हुई बैठक में गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आज लोग गाय को सड़कों पर छोड़ रहे हैं जिसके लिए अब सख्ती से कार्रवाई करनी होगी. गाय पर टैगिंग करने के बाद भी लोग इनको निकालकर उन्हें सड़कों पर छोड़ रहे हैं. जिससे कि कार्रवाई करने में दिक्कत सामने आ रही है, लेकिन अब सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि, टैगिंग के साथ-साथ चिप सिस्टम भी लगाया जाए, ताकि मालिक की पूरी जानकारी के साथ गाय की लोकेशन भी ट्रेस हो सके. ताकि कोई भी व्यक्ति गायों का व्यापार न कर पाए और ना ही गाय को सड़कों पर आवारा छोड़ें.
ये भी पढ़ेंःभीम आर्मी ने बच्ची की हत्या पर जताया दु:ख, दोषियों को फांसी की मांग
वहीं, यदि इस तरह की कोई घटना होती है, तो उस व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही अब जिला पंचायत की ओर से प्रत्येक ब्लॉक में एक गौशाला का निर्माण करवाया जायेगा, जिससे गाय को रखने का सुरक्षित जगह मिल सके.