उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल मंडल के 50 साल पूरे होने पर मनाई जाएगी गोल्डन जुबली, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार - जुबली न्यूज

गढ़वाल मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. गढ़वाल मंडल की 50वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वार्ता कर सुझाव मांगे गए हैं.

50 साल पूरे होने पर मनाई जाएगी गोल्डन जुबली.

By

Published : Jun 20, 2019, 11:39 PM IST

पौड़ी: गढ़वाल मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर 28 और 29 जून को गोल्डन जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के मद्देनजर आयुक्त सभागार में कमिश्नर गढ़वाल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी कार्यों को देखते हुए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही 29 जून को उत्तराखंड की कैबिनेट बैठक भी आयोजित होनी है, जिसके लिए भी चर्चा की गई.

50 साल पूरे होने पर मनाई जाएगी गोल्डन जुबली.

गढ़वाल कमिश्नर डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, गढ़वाल मंडल की 50वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वार्ता कर सुझाव मांगे गए हैं.

ये भी पढ़ें:अब डॉक्टरों की विशेष निगरानी में होंगे मंत्री और विधायक, जानिए वजह

दो दिवसीय कार्यक्रम में खेल विभाग की तरफ से मैराथन, माउंटेन बाइकिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 29 जून को कैबिनेट बैठक आयोजित होने के कारण पलायन के मुद्दों पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जाएगी. साथ ही पलायन को रोकने और रोजगार देने के लिए भी चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details