पौड़ी: प्रसिद्ध हास्य कलाकार और राज्य मंत्री घनानंद ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पौड़ी से लड़ने का ऐलान किया है. वह पहले भी साल 2012 में पौड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उस दौरान उन्हें जीत हासिल नहीं हो पाई थी. मगर अब उन्होंने 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया कि पौड़ी के स्थानीय लोगों का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्हें पूरा भरोसा है कि वे 2022 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे.
उत्तराखण्ड के राज्य मंत्री व उत्तराखण्ड संस्कृति, साहित्य व कला परिषद के उपाध्यक्ष घनानंद ने 2022 का विधानसभा चुनाव पौड़ी विधानसभा सीट से लड़ने का मन बनाया है. घनानंद का कहना है कि वे साल 2012 से ही विधानसभा चुनावी रण 2022 में उतरने की तैयारियां कर रहे थे. इस दौरान समय-समय पर वे जनता से भी मिलकर फीडबैक भी ले रहे थे. ऐसे में जनता से मिले सकारात्मक फीडबैक के कारण उन्होंने ये फैसला लिया है.
पढ़ें-'आम' बजट से जुड़ी हैं युवाओं की खास उम्मीदें, जानिए क्या चाहता है उत्तराखंड का यूथ