उत्तराखंड में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड कोटद्वार: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26-27 दिसंबर को गढ़वाल मंडल के मैदानी क्षेत्र में कोहरा छाया हुआ है. जनपद पौड़ी के पहाड़ी क्षेत्र में धुंध छायी हुई है. जनपद में कड़ाके की ठंड ने आम लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है. कोटद्वार भाबर ने आज सुबह से ही कोहरे की मोटी चादर ओढ़ी हुई है. 2022 के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की ठंड ने क्षेत्र में ठिठुरन कर दी है.
कोटद्वार में कड़ाके की ठंड: कोटद्वार जिला बिजनौर के उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे होने से कोहरे से कोटद्वार व कोटद्वार के पहाड़ी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड होने से तापमान में दो दिनों में भारी गिरावट आई है. कोहरे की वजह से किसानों की खेती पर भी असर पड़ रहा है. मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ी क्षेत्र में पाला पड़ने से रबी की फसल में प्याज, लहसुन, घनिया, आलू, मटर और मसूर के पौधे प्रभावित हो रहे हैं.
फसलों को पाले से ऐसे बचाएं: कृषि विभाग ने किसानों को जानकारी दी है कि कोहरे व पाले से फसल बचाने के लिए शाम के समय खेत में सिंचाई का उचित प्रबंध करें. फसल को ढककर रखें, जिससे खेती को बचाया जा सकता है. जिला प्रशासन ने भी 26-27 को शीत दिवस घोषित कर अधिकारियों व कर्मचारियों को सावधानी बरतने की विशेष हिदायत दी है.
सड़कों पर विशेष ध्यान देने का आदेश: जिला प्रशासन पौड़ी ने शीत दिवस घोषित करने पर लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को सड़क मार्ग अवरुद्ध होने पर आपदा की सूचना जिला आपतकालीन परिचालन केन्द्र को देने को कहा है. अवरुद्ध मार्गों को यातायात के लिए तत्काल सुचारू रखने के आदेश दिए हैं. तहसील क्षेत्र में सेटेलाइट फोन क्रियाशील अवस्था में रखने को भी कहा गया है. जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिवों को अपने अपने क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए हैं. जनपद पौड़ी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि शीतलहर से बचाव के लिए स्कूलों में उचित व्यवस्था बना कर रखें. कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में भी नगर आयुक्त ने शीतलहर से बचने के लिए क्षेत्र में अलाव के उचित प्रबंध कर दिये हैं. रैन बसेरा में रह रहे लोगों के लिए गर्म कपड़ों की उचित व्यवस्था बनाई गई है.
हरिद्वार में भी कड़ाके की ठंड: हरिद्वार में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अब कोहरा भी शुरू हो गया है. धर्म नगरी हरिद्वार में शीतलहर और कोहरा देखने को मिल रहा है. देर रात से ही हरिद्वार में कोहरा होना शुरू हो जाता है. सुबह तक पूरी धर्म नगरी कोहरे के आगोश में घिरी हुई होती है. शीतलहर चलने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है. यहां तक कि हाईवे पर चलने वाले वाहनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में अंगीठी की गैस से गर्भ में पल रहे 8 माह के शिशु की मौत, प्रसूता की हालत गंभीर
कोहरे की वजह से मार्ग ना दिखने से परेशानी हो रही है और इसी के चलते उन्हें कोहरे में गाड़ी चलाने के लिए हेडलाइट जलानी पड़ रही है. कोहरे की वजह से धर्म नगरी में ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. वैसे भी मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने और कोहरे आदि के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है. शीतलहर से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती है. मगर अभी तक इस तरह की कोई व्यवस्था नगर निगम द्वारा नहीं की गई है. जिसके चलते गरीब और झोपड़पट्टी में रहने वालों को और चौराहे पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.