श्रीनगर: उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल सोमवार को श्रीनगर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री के बयान बताते हैं कि सरकार प्रदेश में भू-कानून लागू ही नहीं करना चाहती है. ये राज्य आंदोलनकारियों की पुरानी मांग है, जिसे लागू करना हर राजनीतिक पार्टी की नैतिक जिम्मेदारी है. वहीं, कोठियाल ने कहा भाजपा और कंग्रेस की सरकारें प्रदेश की कीमती जमीनों को हड़पना चाहती हैं.
श्रीनगर पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता अजय कोठियाल ने कमलेश्वर मंदिर पहुंच कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोठियाल के नेतृत्व में बाइक रैली भी निकाली. AAP नेता अजय कोठियाल ने युवा संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद किया. युवाओं ने कोठियाल से शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर आम आदमी पार्टी के स्टैंड के बारे में पूछा. वहीं, युवाओं के सभी सवालों का जवाब कर्नल कोठियाल ने बेबाकी से दिया और अपनी पार्टी का स्टैंड रखा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस पहाड़ी क्षेत्र में आई डीजल की बाढ़, डिब्बे लेकर दौड़े लोग, पढ़िए असली माजरा