उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में गरजे कर्नल कोठियाल, कहा- भू-कानून है सबकी नैतिक जिम्मेदारी

श्रीनगर पहुंचे AAP नेता अजय कोठियाल ने भू-कानून को लेकर भाजपा सरकार की नीतियों को जमकर कोसा. इस दौरान उन्होंने युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं से बात की और अपनी पार्टी का स्टैंड रखा. उन्होंने कहा कि भू-कानून लागू करना सभी पार्टियों की नैतिक जिम्मेदारी है.

By

Published : Aug 2, 2021, 4:13 PM IST

Srinagar
AAP नेता ने भाजपा पर साधा निशाना

श्रीनगर: उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल सोमवार को श्रीनगर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री के बयान बताते हैं कि सरकार प्रदेश में भू-कानून लागू ही नहीं करना चाहती है. ये राज्य आंदोलनकारियों की पुरानी मांग है, जिसे लागू करना हर राजनीतिक पार्टी की नैतिक जिम्मेदारी है. वहीं, कोठियाल ने कहा भाजपा और कंग्रेस की सरकारें प्रदेश की कीमती जमीनों को हड़पना चाहती हैं.

श्रीनगर पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता अजय कोठियाल ने कमलेश्वर मंदिर पहुंच कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोठियाल के नेतृत्व में बाइक रैली भी निकाली. AAP नेता अजय कोठियाल ने युवा संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद किया. युवाओं ने कोठियाल से शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर आम आदमी पार्टी के स्टैंड के बारे में पूछा. वहीं, युवाओं के सभी सवालों का जवाब कर्नल कोठियाल ने बेबाकी से दिया और अपनी पार्टी का स्टैंड रखा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस पहाड़ी क्षेत्र में आई डीजल की बाढ़, डिब्बे लेकर दौड़े लोग, पढ़िए असली माजरा

वहीं, AAP के नेता कर्नल अजय कोटियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार को तीर्थ-पुरोहितों की मांग को मानते हुए देवस्थानम बोर्ड को तत्काल हटा देना चाहिए. क्योंकि ये सदियों पुरानी व्यवस्था है जो कि प्रदेश की संस्कृति से जुड़ी हुई है, जिसके साथ सरकारों को जरा भी छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. मुफ्त बिजली को लेकर कोठियाल ने कहा कि ये सच है कि प्रदेश का इनकम ऑफ सोर्स कम है, लेकिन इन सोर्स को बढ़ा कर जनता को मुफ्त बिजली दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कुल 2196 बच्चों को 21 वर्ष तक मिलेगा 'वात्सल्य', योजना की शुरुआत

उन्होंने कहा कि अगर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली का तोहफा देंगे. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में और राज्य में भाजपा की सरकार है, फिर भी प्रदेश की आवाम को ग्रीन बोनस का तोहफा नहीं दिया जा रहा है, जो कि प्रदेश की जनता का हक है. उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस प्रदेश की जनता को कुछ देना ही नहीं चाहती हैं. इन दोनों पार्टियों को जनता को बरगला कर सिर्फ वोट मांगना आता है और कुछ नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details