पौड़ीः जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी की ओर से एक सराहनीय शुरुआत की गई है, जिसमें उन्होंने अपने ही कार्यालय में एक क्लीनिक की शुरुआत की है. जिसमें सोमवार से शनिवार तक तय समय में जरूरतमंद लोगों का उपचार किया जाएगा, इसमें वह स्वयं भी लोगों का उपचार करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी लोगों का उपचार के निःशुल्क किया जाएगा. साथ ही दवाइयां भी निःशुल्क मुहैया करवाई जाएंगी.
जिला चिकित्सालय पौड़ी पीपीपी मोड में महेंद्र अस्पताल देहरादून की ओर से विधिवत रूप से संचालित करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी के प्रयासों से उनके ही कार्यालय में एक निःशुल्क क्लीनिक की शुरुआत की गई है, जिसमें जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा. साथ ही उन्हें दवाइयां भी निःशुल्क मुहैया करवाई जाएंगी.