कोटद्वार:उत्तराखंड में चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन था. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हॉट सीट में शुमार कोटद्वार विधानसभा से प्रत्याशी रितु खंडूड़ी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि भारत का इतिहास इसी कण्वनगरी कोटद्वार में छिपा है. जिसे वैश्विक पटल पर पहचान नहीं मिल पाई है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार पहुंचकर सबसे पहले गुरु गोरखनाथ सिद्धबली बाबा के दर्शन किये. जिसके बाद उन्होंने मालवीय उद्यान में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण आंदोलन के समय उन्होंने इसी झंडा चौक पर धरना दिया था, उन्हें उस समय यह पता नहीं था कि वो यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे और राम मंदिर निर्माण का पुण्य कार्य उन्हीं के हाथों होना है.
CM योगी ने हिंदू की परिभाषा को लेकर राहुल पर बोला हमला. हिंदू की परिभाषा न समझ से बाहर:कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी की हिंदू की परिभाषा सुनकर उन्हें हैरानी हुई. ऐसे में राहुल गांधी को बताया जाना चाहिए कि उनके परनाना खुद को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहते थे. जिनके पूर्वजों को हिंदू होने पर गर्व नहीं था, उन्हें यह शोभा नहीं देता कि वह हमें हिंदू की परिभाषा बताए.
पढ़ें-रुद्रपुर की सभा में बोले पीएम मोदी- लग रहा है भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है
कांग्रेस के दोहरे चरित्र का जनता देगी जवाब: सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने यूपी से गांधी परिवार के चार सदस्यों को संसद भेजा है, लेकिन जब भी यह भाई-बहन (राहुल-प्रियंका) केरल जाते हैं तो यूपी की आलोचना करते हैं. जब वे बाहर जाते हैं तो देश पर उंगलियां उठाते हैं. ये भारत के लोगों पर विश्वास नहीं करते हैं. योगी ने जोर देकर कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि कांग्रेस के दोहरे चरित्र का जनता बखूबी जवाब देगी. उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनाने जा रही है.
मैनपुरी में बनेगा सैनिक स्कूल:दिवंगत सीडीएस विपिन रावत को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड के सुपुत्र ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार जनरल विपिन रावत के सम्मान में मैनपुरी में सैनिक स्कूल बनाने जा रही है.
पढ़ें-बिंदी-चूड़ियां बांट रहे, इनसे पूछो रोजगार क्यों नहीं बांट रहे? - प्रियंका गांधी
उत्तराखंड की सुरक्षा के लिए बीजेपी जरूरी: सीएम योगी ने उत्तरप्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यूपी में गुंडाराज खत्म हो गया है. कर्फ्यू और दंगे गुजरे जमाने की बात हो गई है. अपराधियों पर नकेल कसते हुए उनकी सरकार ने उत्तरप्रदेश को संवारने का काम किया है. योगी ने कहा कि मैंने एक हाथ में विकास कीक छड़ी और एक हाथ में बुल्डोजर पकड़ा है. जिससे यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड से भी उपद्रवियों का सफाया हो गया है. ऐसे में अगर गलती से भी कोई उपद्रवी जीव उत्तराखंड की तरफ आता है तो उसके लिए यहां बीजेपी की सरकार जरूरी है.
प्रत्याशियों के लिए मांगा जन समर्थन: वहीं, कोटद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि सुरेंद्र सिंह नेगी अच्छे आदमी हैं, लेकिन गलत पार्टी में हैं, मैं उनसे बात करूंगा. पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा कि कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच जो पुल बने हैं वह जनरल खंडूड़ी की ही देन हैं. इसी सोच के साथ उनकी सुपुत्री रितु खंडूड़ी भी मैदान में हैं. उन्होंने कोटद्वार से बीजेपी प्रत्याशी रितु खंडूड़ी और यमकेश्वर से प्रत्याशी रेनू बिष्ट के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की.