उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगरवासियों को CM ने दी सौगत, संयुक्त अस्पताल के नए भवन का करेंगे उद्घाटन - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

श्रीनगर और आपसास के लोगों को गुरुवार को सीएम त्रिवेंद्र सिहं रावत सौगात देंगे. 12 करोड़ की लागत तैयार संयुक्त अस्पताल की नई इमारत का सीएम उद्घाटन करेंगे.

Srinagar Joint Hospital
श्रीनगर संयुक्त अस्पताल

By

Published : Jan 27, 2021, 3:48 PM IST

श्रीनगर:आखिरकार श्रीनगर वासियों को 52 बेड वाले संयुक्त अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री 28 जनवरी यानी कल संयुक्त अस्पताल को जनता को समर्पित कर देंगे. इस अस्पताल की इमारत को रेलवे ने 12 करोड़ की लागत से तैयार किया है. सीएम कल दोपहर 1 बजे अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि श्रीनगर के इस अस्पताल को अंग्रेजों ने 110 साल पहले बनाया था. इस निर्माण शुरुआत में डिस्पेंसरी के रूप में हुआ. धीरे-धीरे इसे अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया गया. अब अस्पताल को अपना नया रूप मिल गया है. रेलवे ने 12 करोड़ की लागत से भव्य इमारत का निर्माण किया है. यहां डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी मशीन सहित अन्य उपकरण लगाए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए 2 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए हैं. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने 8 करोड़ रुपये की मांग की थी.

संयुक्त अस्पताल के नए भवन का CM करेंगे उद्घाटन.

पढ़ें- ट्रैक्टर परेड हिंसा : हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज

सीएम करेंगे मोलाराम तोमर की प्रतिमा का अनावरण

अस्पताल परिसर में महान चित्रकार मोलाराम तोमर की कांस्य प्रतिमा भी लगाई गई है, जिसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाना है. मोलाराम तोमर का इतिहास मुगल बादशाह शाहजहां से शुरू होता है. दिल्ली दरबार के चित्रकार सामदास की पांचवी पीढ़ी में मंगतराम के सुपुत्र के रूप में साल 1743 में श्रीनगर में मोलाराम तोमर का जन्म हुआ. मोलाराम तोमर गढ़वाल के शासकों के मुख्य चित्रकार रहे. इनकी चित्रकारी की चर्चा नेपाल कांगड़ा के शासकों तक रही. कला के लिए समर्पित मोलाराम तोमर का निधन साल 1833 में श्रीनगर में हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details