श्रीनगर:आखिरकार श्रीनगर वासियों को 52 बेड वाले संयुक्त अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री 28 जनवरी यानी कल संयुक्त अस्पताल को जनता को समर्पित कर देंगे. इस अस्पताल की इमारत को रेलवे ने 12 करोड़ की लागत से तैयार किया है. सीएम कल दोपहर 1 बजे अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि श्रीनगर के इस अस्पताल को अंग्रेजों ने 110 साल पहले बनाया था. इस निर्माण शुरुआत में डिस्पेंसरी के रूप में हुआ. धीरे-धीरे इसे अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया गया. अब अस्पताल को अपना नया रूप मिल गया है. रेलवे ने 12 करोड़ की लागत से भव्य इमारत का निर्माण किया है. यहां डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी मशीन सहित अन्य उपकरण लगाए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए 2 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए हैं. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने 8 करोड़ रुपये की मांग की थी.