उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनावायरस: कल देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम त्रिवेंद्र

उत्तराखंड में अभीतक कोरोनावायरस के दो संदिग्ध मरीज सामने आए है. ऐसे में उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा कोरोनावायरस को लेकर पूरी तरह अलर्ट है.

By

Published : Mar 6, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 7:23 PM IST

देहरादून
देहरादून

श्रीनगर:मौसम खराब होने के कारण शुक्रवार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सड़क मार्ग से ही गैरसैंण से देहरादून के लिए निकले. इसी बीच सीएम करीब 30 मिनट तक श्रीनगर में जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में रूके जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों से मुलाकात की.

सड़क मार्ग से आते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा से पहले ऑल वेदर रोड़ का काम पूरा करना पड़ेगा. इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए है. सीएम ने ऑल वेदर रोड के काम से संतुष्टि जताई है.

वहीं, गैरसैंण को लेकर सीएम ने कहा कि वहां ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने से पूरे क्षेत्र का विकास होगा. पहाड़ में विकास के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करेंगी.

अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम त्रिवेंद्र

पढ़ें-देहरादून: CM त्रिवेंद्र ने चौरड़ा झील का किया निरीक्षण, कहा- जल्द होगा टेंडर

कोरोनावायरस को लेकर पूछे गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे शनिवार को देहरादून में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ इस बार बैठक करेंगे. हालांकि, सभी अस्पतालों को पहले ही सतर्क रहने के निर्देश दिए है.

साथ ही सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है. सरकार इस चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है. बता दें कि उत्तराखंड में अभीतक कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज सामने आए है. जिसमें एक देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती है. वहीं, दूसरा बागेश्वर का है, जो डॉक्टरों ने घर में ही रहने की सलाह दी है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details