उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: दिसंबर में खुलेगा कंडोलिया थीम पार्क, ढाई करोड़ की लागत से हुआ है सौंदर्यीकरण

पौड़ी के कंडोलिया में बन रहा थीम पार्क अब जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. इस पार्क का ढाई करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण हुआ है.

पौड़ी
दिसंबर में खुलेगा कंडोलिया थीम पार्क

By

Published : Nov 25, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 9:40 AM IST

पौड़ी: प्रसिद्ध कंडोलिया पार्क का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. जिला योजना के तहत 2.5 करोड़ की लागत से इस पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. यह पार्क पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा. जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि यह पार्क बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी के सुविधा अनुसार बनाया जा रहा है.

दिसंबर में खुलेगा कंडोलिया थीम पार्क

पौड़ी के कंडोलिया में बन रहा पार्क अब जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. पार्क निर्माण से पौड़ी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को भी इसका फायदा होगा. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि यह पार्क पूरे देश का एकमात्र थीम पार्क होगा. जिसमें सभी सुविधाएं मिलेंगी. यहां पर सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. साथ ही ओपन स्केटिंग कोर्ट भी यहां पर बनाया जा रहा है, ताकि युवा मोबाइल की दुनिया से बाहर आकर अपनी प्रतिभा को दिखा सकें.

दिसंबर में खुलेगा कंडोलिया थीम पार्क

ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद फिर से लागू हुई साप्ताहिक बंदी, कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित

पार्क के अंदर बैठने के लिए छोटे-छोटे हट होंगे, जिसका निर्माण भी पहाड़ी शैली और लकड़ियों से किया जा रहा है. इतना ही नहीं यहां रेस्टोरेंट और पार्किंग की सुविधा भी होगी. पार्क को आकर्षक बनाने के लिए संपर्क मार्गों पर नक्काशी से बने पत्थर बिछाए जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 26, 2020, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details