पौड़ी: प्रसिद्ध कंडोलिया पार्क का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. जिला योजना के तहत 2.5 करोड़ की लागत से इस पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. यह पार्क पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा. जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि यह पार्क बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी के सुविधा अनुसार बनाया जा रहा है.
पौड़ी के कंडोलिया में बन रहा पार्क अब जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. पार्क निर्माण से पौड़ी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को भी इसका फायदा होगा. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि यह पार्क पूरे देश का एकमात्र थीम पार्क होगा. जिसमें सभी सुविधाएं मिलेंगी. यहां पर सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. साथ ही ओपन स्केटिंग कोर्ट भी यहां पर बनाया जा रहा है, ताकि युवा मोबाइल की दुनिया से बाहर आकर अपनी प्रतिभा को दिखा सकें.