उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के छात्र संघ समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे शिरकत

छात्र संघ समारोह कार्यक्रम के जरिए छात्र मूलभूत समस्याओं को मुख्यमंत्री और विवि के अधिकारियों को अवगत कराएंगे. जिससे छात्रों को विवि में पढ़ाई करने में कोई परेशानी न हो.

cm trivendra singh
गढ़वाल विवि के छात्र संघ समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे शिरकत

By

Published : Feb 6, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 9:31 AM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आठ फरवरी को आयोजित होने वाले छात्र संघ उद्घाटन समारोह की तैयारी जोरों पर है. छात्रसंघ पदाधिकारियों ने समारोह की तैयारी को लेकर विवि के बिड़ला परिसर में गुरुवार को बैठक आयोजित कर चर्चा की.

विवि के डी एस डब्लू प्रो पी आर एस राणा ने बताया कि छात्रसंघ समारोह के मुख्यअतिथि के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी छात्र संघ समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान विवि में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दो घंटे मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

छात्र संघ समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे शिरकत.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर के विद्यालयों में योग ओलंपियाड का आयोजन, बच्चों को योग के प्रति किया जागरुक

बता दें कि विवि के छात्र संघ समारोह को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है. विवि के अध्यक्ष अंकित रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर छात्रों की समस्याओं को अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि लंबे समय से एनएसएस के लिए बजट की कमी छात्रों पर भारी पड़ रही है. इस समस्या का समाधान निकालना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें:गढ़वाल विश्वविद्यालय में बड़ा फेरबदल, यहां देखें ट्रांसफर की लिस्ट

वही, विवि के प्रतिनिधि अंकित उछोली का कहना है कि लंबे समय से छात्र वाई-फाई, विवि में टीचरों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसका निराकरण समारोह के माध्यम से विवि के अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Feb 7, 2020, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details