पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो दिवसीय दौरे पर आज शाम पौड़ी पहुंचेंगे. सीएम पहले कंडोलिया मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद यहां पर बने थीम पार्क का लोकार्पण करेंगे. आपको बता दें कि भारत का पहला थीम पार्क कंडोलिया में बनकर तैयार हो चुका है, जिसका आज सीएम उद्घाटन करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
वन पंचायत पौड़ी की भूमि पर बने इस थीम पार्क की वजह से यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी. वहीं, वन पंचायत सरपंच ने बताया कि इस तरह के प्रयासों से पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही स्थानीय लोगों को भी इससे काफी फायदा मिलेगा. पौड़ी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इन प्रयासों के तहत पौड़ी के कंडोलिया का थीम पार्क बनाया गया है.