श्रीनगर:उतराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता को हटाने के लिए उठी आवाज सरकार के कानों तक पहुंच चुकी है. जिसको लेकर उतराखंड सरकार की टेक्निकल टीम से इस विषय पर रिसर्च करके केंद्र सरकार से बात करेगी. बता दें, कुछ दिन पहले श्रीनगर के धारी देवी के पास वाहन दुर्घटना में सीट बेल्ट के चलते दो लोगों को वाहन से बाहर निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं, वाहन सवार सीट बेल्ट के कारण बाहर नहीं निकल पाए थे जिस कारण उनकी डूबने से मौत हो गई थी.
श्रीनगर: पर्वतीय क्षेत्रों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता को लेकर CM ने कही बड़ी बात - सीट बेस्ट के कारण दो की मौत
श्रीनगर में सीट बेल्ट के कारण दो लोगों की हुई मौत के बाद राज्य सरकार जागी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पहाड़ों पर सीट बेल्ट की अनिवार्यता को लेकर राज्य सरकार केंद्र के बात करेगी.
लंबे समय से पर्वतीय क्षेत्रों से सीट बेल्ट की अनिवार्यता समाप्त करने के लिये लोग आवाज उठा रहे हैं. अब इस मामले में राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि वाहन संबंधी नियम केंद्र सरकार बनाती है. उस में बदलाव का अधिकार राज्य सरकार का नहीं है, लेकिन राज्य सरकार इस विषय पर रिचर्स कराएगी कि पहाड़ी रास्तों में दुर्घटनाओं में सीट बेल्ट की क्या भूमिका है? रिसर्च पूरी होने के बाद केंद्र सरकार से इस बारे में बात की जाएगी.
पढ़ें- केरल बाढ़ पीड़ितों को 121 घरों की चाबी सौंपेगा ईनाडु- रामोजी ग्रुप