पौड़ी: जिले के बिलखेत में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. यह फेस्टिवल 19 से 22 नवंबर तक आयोजित होगा. जिसमें देश के 13 राज्यों से 70 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. इसके साथ ही इसमें 100 से अधिक पायलट प्रतिभाग करेंगे. जिससे पौड़ी जनपद के अपने पैरामोटर की लैंडिंग के साथ ही एयरो स्पोर्ट्स की संभावनाओं को भी पंख लगेंगे.
बता दें कि, इस एडवेंचर इवेंट में देश के कोने-कोने से 100 से अधिक पैराग्लाइर शिरकत करेंगे. ऐसे में हिमाचल, पिथौरागढ़ के बाद अब पौड़ी में साहसिक खेलों को अलग पहचान मिलेगी. इस आयोजन के बाद चारधाम और लैंसडाउन आने वाले पर्यटकों के लिए यहां पर माउंटेन बाइकिंग, ट्रेल रनिंग, एंगलिंग, कयाकिंग आदि की प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र बनेंगी.