उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर विधानसभा की जनता को CM ने किया संबोधित, कोरोना-डेंगू से सावधान रहने की अपील

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्चुअल रैली के जरिए श्रीनगर विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

cm rawat virtual rally
विधानसभा की जनता को CM

By

Published : Jul 10, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 3:34 PM IST

श्रीनगर: मोदी सरकार 2.0 के एक साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार वर्चुअल रैली का सहारा ले रही है. इसी क्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित किया.

जनता को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लंबे समय से एनआईटी का काम अधर में लटका हुआ था. लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार की पहल पर भवन निर्माण के लिए 900 करोड़ का बजट दिया गया है.

श्रीनगर विधानसभा की जनता को CM ने किया संबोधित.

सीएम ने कहा कि मौजूदा समय में लोगों को कोरोना के साथ-साथ डेंगू से भी बचने की भी जरूरत है. उन्होंने जनता से अपील की की घरों में पानी को जमा न होने दें. साफ-सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है. सीएम रावत ने लोगों से सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि उत्तराखंड के 9 जिलों में डेंगू पैर पसार दिया है.

ये भी पढ़ें:आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड, क्या बैठकों से जीतेंगे 'जंग'?

इस मौके पर राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में कोरोना से बचाने के लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हर दिन 200 से कोरोना की जांच हो रहा है. जांच की संख्या को बढ़ाते हुए 600 तक कर दिया जाएगा. साथ ही लंबे समय से पानी की दिक्कत झेल रहे श्रीनगर को अब साफ पानी मिलने लगा है. खिसु मंडल के 200 से अधिक गांवों को ढिकालगांव पम्पिंग योजना से जोड़ दिया गया है. ऐसे में पूरे इलाके में पानी की समस्या खत्म हो गई है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details