कोटद्वार: कोरोना महामारी के कारण राज्य में ही नहीं पूरे देश में स्कूल मार्च माह से बंद हैं. इसी को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जब हमें लगेगा कि देश कोरोना महामारी से सुरक्षित है और स्कूल बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए तैयार हैं तब इस पर फैसला लिया जाएगा.
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके बाद आम जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन तैयार की थी. इसमें अनलॉक-1 जारी किया गया था. इसमें कई व्यावसायिक कॉम्पलेक्स, सरकारी दफ्तर, प्राइवेट दफ्तर खोल दिए गए थे. फिर अनलॉक-2 आया, लेकिन स्कूलों को बंद ही रखने का निर्णय लिया गया था.
लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने से नाराज हैं मुख्यमंत्री. पढ़ें-पहाड़ का दर्द: डोली के सहारे मरीज को अस्पताल पहुंचाने को मजबूर ग्रामीण
चार महीने से बंद स्कूलों पर अब राज्य सरकार भी निर्णय लेने में कतरा रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये बहुत बड़ा निर्णय है. जब हम अपने आप को कोरोना महामारी के संक्रमण से सुरक्षित महसूस करेंगे तो उसके बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा.
कोविड-19 के दौरान बंद स्कूलों को खोलने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्कूलों को खोलना बहुत बड़ा निर्णय है. जब लगेगा कि हम कोविड-19 से सुरक्षित हैं उसके बाद हम ये निर्णय लेंगे. उनका कहना है कि सरकार के इतना जागरूक करने के बाद भी राज्य की जनता सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाए हुए है. इसलिए जब हमें लगेगा कि जनता जागरूक होगी तो हम स्कूल खोलने पर भी फैसला लेंगे.