उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र ने किया ल्वाली झील का शिलान्यास, बोले- इस योजना से बढ़ेगी पहाड़ की आजीविका - cm trivendra

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पौड़ी के गगवाडस्यूं क्षेत्र में ल्वाली झील का शिलान्यास किया. इस दैरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि झील लगभग 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगी.

सीएम त्रिवेंद्र ने किया ल्वाली झील का शिलान्यास.

By

Published : Jun 30, 2019, 8:47 PM IST

पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पौड़ी के गगवाडस्यूं पहुंचे. जहां उन्होंने ल्वाली झील का शिलान्यास किया. इस झील के निर्माण के लिए कुल 692.77 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. वहीं, प्रथम किस्त के रूप में दो करोड़ रुपए स्वीकृत भी कर दिये गए हैं. इस दैरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि झील लगभग 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगी. जिसकी क्षमता करीब 70 लाख लीटर की होगी, जिससे क्षेत्र की 34 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जा सकेगी.

सीएम त्रिवेंद्र ने किया ल्वाली झील का शिलान्यास.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार के साधन पैदा करने के लिए झील का निर्माण किया जा रहा है. जिससे कि क्षेत्र का विकास होगा, साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों से लोगों की आजीविका भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अधिकतर योजनाओं के संपन्न होने की तारीख नहीं होती. जिस कारण योजनाएं लंबित रह जाती हैं. इसलिए इस झील के निर्माण के लिए 2 साल का समय तय किया गया है.

पढ़ें:अजय भट्ट बोले- आगामी बजट में प्रदेश को मिलेगी सौगात, गरीबों और किसानों रखा जाएगा ख्याल

वहीं, पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने कहा कि पिछले 35 सालों से क्षेत्र की जनता मांग कर रही थी कि यह झील बने. उन्होंने कहा कि शिलान्यास के दौरान ही यह तय कर लिया है कि 2 साल के अंदर इस झील का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. ताकि पौड़ी आने वाले पर्यटकों को झील देखने का मौका मिले और इस क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details