उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने किया कोटद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Chief Minister Pushkar Singh Dhami आज कोटद्वार पहुंचे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इसी बीच जिलाधिकारी आशीष चौहान और उप जिलाधिकारी को आपदा प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. वहीं, मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने भी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Chief Minister Pushkar Singh Dhami

By

Published : Aug 11, 2023, 7:21 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 10:01 PM IST

CM धामी ने किया कोटद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

कोटद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय दौरा किया. इसी बीच उन्होंने जिलाधिकारी आशीष चौहान को जनपद में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हित कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रभावितों के लिए जरूरी सामान जैसे कपड़े, राशन, पेयजल और विद्युत की व्यवस्था आपद मद से करने की बात कही है. इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री से प्रभावित लोगों के लिए प्रधानमंत्री अटल आवास के तहत लोगों को उचित स्थान पर आवास योजना की मांग की है.

हरिद्वार से कोटद्वार हैली पैड पहुंचे CM धामी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार से कोटद्वार हैली पैड पहुंचे और फिर वहां से सनेह पट्टी के लालपानी, काशीरामपुर और गाड़ीघाट पुल कौड़ियां का दौरा किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने मालन नदी पर बने पुल का भी जायजा लिया. आपदा प्रभावित दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि कोटद्वार में नदियों के समीप रह रहे लोगों को घर खाली कर सुरक्षित दैवीय आपदा शिविरों में स्थापित किया जाए.

अतिवृष्टि और बादल फटने शहरी क्षेत्र में भारी तबाही:भीषण अतिवृष्टि और बादल फटने के बाद कोटद्वार के शहरी क्षेत्र में भारी तबाही हुई है. नदियों का जलस्तर से पिछले 70 वर्षों का रिकार्ड टूटा है. 13 जुलाई को मालन नदी पर बना पुल जमींदोज हो गया. इसी बीच एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. 8 अगस्त की रात पनियाली नदी के तेज बहाव में कौड़ियां पुल बहने से नदी का पानी गबर सिंह सेना कैंप व कौड़ियां गांव में भर गया, जबकि 9 अगस्त को बादल फटने से गाडीघाट पुल का एप्रोच खो नदी में समा गया. जिससे सिम्मचौड़ गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:CM धामी ने 14 को तीलू रौतेली और 35 महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुस्कार से सम्मानित किया, सम्मान राशि भी बढ़ाई गई

मसूरी में एसडीएम नंदन कुमार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा:एसडीएम नंदन कुमार और भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा मसूरी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर मसूरी पेट्रोल पंप के पास हुए बड़े भूस्खलन की जद में आए 5 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किए जाने को लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए. एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनको हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया.

एसडीएम नंदन कुमार ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया

भाजपा मंडल ने सीएम से की मुलाकात:कोटद्वार में आई भीषण आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शांतनु रावत के नेतृव में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर धामी से देहरादून आवास में मुलाकात की. साथ ही एक मांग पत्र भी प्रेषित किया है.

ये भी पढ़ें:CM धामी ने परखी वन विभाग की मुस्तैदी, एक कॉल पर जंगल में दौड़े कर्मचारी, जानिए फिर क्या हुआ?

Last Updated : Aug 11, 2023, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details