उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी का कीर्तिनगर दौरा आज, चौरास मढ़ी पंपिंग योजना का करेंगे लोकार्पण - श्रीनगर न्यूज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कीर्तिनगर पहुंचेंगे. उनके दौरे को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. बीजेपी संगठन से लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.

pushkar dhami
पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Oct 31, 2021, 1:01 AM IST

श्रीनगरःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देवप्रयाग विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी चौरास मढ़ी पंपिंग योजना समेत 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे. इसके अलावा वे कई सौगातें भी दे सकते हैं.

तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 11 बजे देहरादून हेलीपैड से कीर्तिनगर के लिए रवाना होंगे. सीएम 11.40 बजे एचएनबी गढ़वाल विश्विवद्यालय के अतिथि गृह पहुंचेंगे. जिसके बाद वे 12.20 बजे किलकलेश्वर इंटर कॉलेज पहुंचेंगे. जहां सीएम धामी दोनों योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ेंःकमलेश्वर मंदिर में 'खड़ा दीया' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, शिव की अराधना से होती है संतान प्राप्ति

वहीं, मुख्यमंत्री धामी के दौरे को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं. बीजेपी भी अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई है. वहीं, प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात कर दिए हैं. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी देवप्रयाग पहुंच रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वो देवप्रयाग विधानसभा के लिए कई घोषणाएं करेंगे और आगे विकास कार्यों को बढ़ाने का कार्य करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक विनोद कंडारी, मंत्री हरक सिंह रावत, मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details