श्रीनगर:पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में शुक्रवार 3 सितंबर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रहे हैं. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर स्थानीय प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी 3 सितंबर को सुबह 11 बजे श्रीनगर जीवीके हेलीपैड पहुचेंगे. इसके बाद सीएम धामी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली में शामिल होंगे. इस रैली के जरिए मुख्यमंत्री 11 स्थानों पर कार्यकर्ताओं से भेंट भी करेंगे. उनके स्वागत का भी कार्यक्रम भाजपा द्वारा प्रस्तावित किया गया है.
गुरुवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम की सभी तैयारियां का अंतिम जायजा लिया. मुख्यमंत्री श्रीनगर में जन आशीर्वाद रैली के जरिए गढ़वाल में अपनी पहली रैली को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत कई विधायक भी मौजूद रहेंगे.