उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी शुक्रवार से करेंगे चुनाव प्रचार का श्रीगणेश, श्रीनगर से बजेगा बिगुल - भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3 सितंबर को श्रीनगर से चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. भाजपा से लेकर प्रशासन तक सबने तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने श्रीनगर पहुंचकर तैयारियों का अंतिम जायजा लिया.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Sep 2, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 7:10 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में शुक्रवार 3 सितंबर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रहे हैं. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर स्थानीय प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी 3 सितंबर को सुबह 11 बजे श्रीनगर जीवीके हेलीपैड पहुचेंगे. इसके बाद सीएम धामी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली में शामिल होंगे. इस रैली के जरिए मुख्यमंत्री 11 स्थानों पर कार्यकर्ताओं से भेंट भी करेंगे. उनके स्वागत का भी कार्यक्रम भाजपा द्वारा प्रस्तावित किया गया है.

गुरुवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम की सभी तैयारियां का अंतिम जायजा लिया. मुख्यमंत्री श्रीनगर में जन आशीर्वाद रैली के जरिए गढ़वाल में अपनी पहली रैली को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत कई विधायक भी मौजूद रहेंगे.

सीएम धामी फूंकेंगे प्रचार का बिगुल

ये भी पढ़ेंः मसूरी गोलीकांड की 27वीं बरसी: CM धामी बोले- शहीदों के सपनों का राज्य बनाएंगे

श्रीनगर के बाद 6 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा में जन आशीर्वाद रैली में भी हिस्सा लेंगे. पूरे प्रदेश में 11 जगह ये जन आशीर्वाद रैली निकाली जाएगी. प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस रैली के जरिए अपने चुनाव प्रचार का आगाज करेगी. चुनाव के लिए बेहद कम समय रह गया है. इस रैली के जरिए जहां जनता से आशीर्वाद लिया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं को भी जनता के बीच रखने का कार्य भाजपा करने जा रही है.

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर मैंडेट मिला था. राज्य की 70 में से 57 सीटों पर भगवा का परचम लहराया था. कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें हासिल हुई थीं. इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. आप ने सत्ता में आने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा करके चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजनीति को गरमा दिया है. आप की घोषणाएं बीजेपी और कांग्रेस के लिए चुनौती साबित हो रही हैं.

Last Updated : Sep 2, 2021, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details