उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील - uttarakhand assembly election 2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पौड़ी पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाईं.

CM Dhami Pauri tour
सीएम धामी पौड़ी दौरा

By

Published : Jan 31, 2022, 2:45 PM IST

पौड़ी:उत्तराखंड में चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां तेजी से चल रही हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पौड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बुआखाल में जनसंपर्क करते हुए बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर सीएम धामी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. शहर के बुवाखाल में एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के जयकारों के नारे लगाए. सीएम धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने लोगों के हित में कार्य किये हैं.

पढ़ें-रूठने पर जो मनाते थे अब उन्हीं के खिलाफ प्रचार करेंगे हरक सिंह, श्रीनगर में गणेश गोदियाल के लिए मांगेंगे वोट

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव और रणनीतियों को लेकर चर्चा की. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई इस बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार एक बार फिर से प्रदेश में केसरिया पताका फहरायेगी. मुख्यमंत्री के आने से कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह भी दिखाई दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details