पौड़ी:उत्तराखंड में चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां तेजी से चल रही हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पौड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बुआखाल में जनसंपर्क करते हुए बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर सीएम धामी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. शहर के बुवाखाल में एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के जयकारों के नारे लगाए. सीएम धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने लोगों के हित में कार्य किये हैं.