पौड़ीःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पौड़ी भ्रमण पर निकले तो दिव्यांग कांता प्रसाद से मिलना नहीं भूले. ये दृश्य रामायण काल के अरण्य कांड की याद दिला रहा था. जैसे उस समय माता शबरी भगवान श्रीराम के इंतजार में तरस रही थीं. वैसे ही दिव्यांग कांता प्रसाद सीएम धामी के इंतजार में बैठे थे. पौड़ी के लक्ष्मी नारायण मंदिर मार्ग से धारारोड होते हुए करीब दो किमी की पैदल यात्रा के दौरान सीएम ने कई लोगों से मुलाकात की. लेकिन जो मुलाकात दिव्यांग कांता प्रसाद से की उसकी हर तरफ चर्चा है.
सीएम धामी ने कांता को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया, तो कांता ने भी फूलों की माला सीएम के लिए पहले से ही तैयार कर रखी थी. पैरों से दिव्यांग कांता प्रसाद ने अपनी दुकान के काउंटर से ही सीएम पुष्कर सिंह धामी की आवाभगत की. हालांकि, सीएम पुष्कर सिंह धामी कांता की दुकान में करीब दो मिनट ही रुके होंगे. लेकिन कांता के लिए ये पल थम गया. फिर सीएम का काफिला आगे बढ़ निकला और कांता प्रसाद फिर से अपनी रोजमर्रा की दुकानदारी में रम गए. सीएम धामी का दिव्यांग कांता के प्रति स्नेह को देख लोगों ने कांता प्रसाद को बधाई दी.