कोटद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी जिले के कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ (Agnipath scheme launched) किया. इस दौरान उनके साथ कोटद्वार विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, सैनिक कल्याण मंत्री मंत्री गणेश जोशी, लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट आदि मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का जायजा लिया.
सीएम धामी ने बुधवार को मॉर्डन मॉन्टेसरी स्कूल में अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी और विधानसभा अध्यक्ष ने भारत के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. अग्निपथ योजना के इस भव्य आगाज के दौरान हजारों की संख्या में पूर्व सैनिकों के साथ ही स्थानीय लोग मौजूद रहे. मॉडर्न मोंटसरी स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह का प्रतीक चिन्ह एवं खुखरी भेंट की. कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया.
मुख्यमंत्री धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की पहचान वीर भूमि के रूप में है. उन्होंने कहा कि इस अग्निपथ योजना से देश को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अनुशासित युवा मिलेंगे. ऐसे ही युवा नए भारत की नींव रखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में भर्ती होने का सपना रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी. सरकार ने तय किया है कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में सेवा देने वाले युवाओं को सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी.