उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने लॉन्च की अग्निपथ योजना, 19 अगस्त को कोटद्वार में भर्ती रैली - उत्तराखंड अग्निपथ योजना

सीएम धामी ने कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान पौड़ी जिले के कई विधायक मौजूद रहे. इसके बाद सीएम धामी ने अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का जायजा लिया. 19 अगस्त से कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप (आर्मी एरिया) में भर्ती रैली शुरू की जाएगी.

Agnipath Scheme
अग्निपथ योजना

By

Published : Aug 17, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 7:34 PM IST

कोटद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी जिले के कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ (Agnipath scheme launched) किया. इस दौरान उनके साथ कोटद्वार विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, सैनिक कल्याण मंत्री मंत्री गणेश जोशी, लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट आदि मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का जायजा लिया.

सीएम धामी ने बुधवार को मॉर्डन मॉन्टेसरी स्कूल में अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी और विधानसभा अध्यक्ष ने भारत के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. अग्निपथ योजना के इस भव्य आगाज के दौरान हजारों की संख्या में पूर्व सैनिकों के साथ ही स्थानीय लोग मौजूद रहे. मॉडर्न मोंटसरी स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह का प्रतीक चिन्ह एवं खुखरी भेंट की. कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया.

सीएम धामी ने लॉन्च की अग्निपथ योजना.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में अग्निपथ योजना का विरोध, कांग्रेसियों ने CM धामी का किया विरोध

मुख्यमंत्री धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की पहचान वीर भूमि के रूप में है. उन्होंने कहा कि इस अग्निपथ योजना से देश को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अनुशासित युवा मिलेंगे. ऐसे ही युवा नए भारत की नींव रखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में भर्ती होने का सपना रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी. सरकार ने तय किया है कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में सेवा देने वाले युवाओं को सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्हें पुलिस, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन व चारधाम यात्रा प्रबंधन सेवाओं में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी. प्रदेश सरकार इसके लिए जल्द नियमावली जारी करेगी.

गौरतलब है कि19 अगस्त से गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू (Agniveer Recruitment Process) की जा रही है. भर्ती प्रक्रिया कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप (आर्मी एरिया) में होगी. भर्ती प्रक्रिया की मेजबानी कर रहे गढ़वाल राइफल लैंसडाउन (Garhwal Rifles Lansdowne) की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सौजन्य से अग्निवीर भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिए निःशुल्क भोजन कैंप का शुभारंभ भी सीएम द्वारा किया गया.
ये भी पढ़ेंःअसमंजस में उत्तराखंड के 5 लाख छात्र, बार-बार रद्द हो रहा CUET एग्जाम

सबसे ज्यादा पौड़ी से पंजीकरणःभर्ती केंद्र पर गढ़वाल मंडल के 7 जिलों से कुल 63,360 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जिसमें चमोली के 9306, देहरादून के 9148, हरिद्वार के 6812, पौड़ी गढ़वाल के 16330, रुद्रप्रयाग के 6357, टिहरी गढ़वाल के 9784, उत्तरकाशी के 5623 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है.

Last Updated : Aug 17, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details