श्रीनगरः बीजेपी ने मिशन 2022 का आगाज कर दिया है. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर से जन आशीर्वाद रैली के जरिए किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर वासियों को कई सौगातें भी दीं. जिसमें बस अड्डे के समीप पार्किंग, 1000 एलपीएम के 2 ऑक्सीजन प्लांट शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के श्रीनगर पहुंचने पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली भी निकाली. जो स्वीत पुल से श्रीनगर रामलीला मैदान पहुंची. श्रीनगर वासियों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने राज्य सरकार के साढे़ 4 सालों में किए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में 24 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर को जन आशीर्वाद: CM धामी ने दी नगर निगम की सौगात
उन्होंने कहा कि पलायन को कम करने के लिए महिलाओं और गांवों में रहने वाले युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है. वहीं, सीएम धामी ने श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने से श्रीनगर का विकास होगा. साथ ही घोषणा को जल्द अमलीजामा पहनाने की बात भी कही.