श्रीनगरःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) शुरू होने में महज गिनती भर के दिन रह गए हैं. लिहाजा, सरकार यात्रा को लेकर पुरजोर तैयारियों में जुटी है. इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में चारधामों में ओवर क्राउडिंग न हो इसके लिए ऋषिकेश में ही व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही है. खुद सीएम धामी का कहना है कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसके व्यवस्था जुटाई जा रही है.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra in Uttarakhand) में बंपर यात्रियों के आने की संभावना है. जिसको लेकर सरकार पहले से ही सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चारधाम यात्रा को लेकर कई बैठकें आयोजित की गई हैं. जिसमें अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए कोई कसर न छोड़ें. इस बार देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.
चारधाम में भीड़ बढ़ी तो ऋषिकेश में रोके जाएंगे यात्री. ये भी पढ़ेंःएक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, बदरीनाथ हाईवे पर अव्यस्थाओं का अंबार
उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक रूट तलाशा जा रहा है. यात्रा रूट पर रहने की सुविधा, पेयजल समेत अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है. चारधाम यात्रा पर तीन बैठकें भी हो चुकी हैं, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएं, ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
वहीं, सोमवार को सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में चारधाम यात्रा मार्गो पर सफाई व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
चारधाम तैयारियों की बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चारधाम यात्रा की सुचारू व्यवस्था की दिशा में साफ सफाई व्यवस्था, सभी निकाय क्षेत्रों में दवाईयों का छिड़काव के निर्देश दिए. इसके अलावा प्लास्टिक प्रतिबंध, पार्किग व्यवस्था, यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था और ट्रैफिक जाम को लेकर भी नगर पालिका/नगर पंचायतों और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की.