पौड़ीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी दौरे (CM Pushkar Singh Dhami Pauri visits) पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी युवा मोर्चा की अभिनंदन रैली में शिरकत की. इस रोड शो और बाइक रैली के जरिए जनता से बीजेपी की झोली में वोट देने की अपील भी की. सीएम धामी ने रामलीला मैदान में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने नवनिर्मित जिला कलेक्ट्रेट भवन का भी शुभारंभ भी किया. साथ ही उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों को चेक भी वितरित किए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पौड़ी दौरे के दौरान महिलाओं को महालक्ष्मी किट (Mahalaxmi Kit) बांटे. इसके अलावा उन्होंने 9 महिला स्वंय सहायता समूहों को 5-5 लाख रुपए के चेक (Checks distributed to self help groups women) वितरित किए. उन्होंने पौड़ी में हेलीपैड निर्माण की घोषणा (helipad construction in pauri) भी की.
इस दौरान उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने पर सरकार को तीर्थ पुरोहितों का हितैषी बताया. सीएम धामी ने कहा कि उनके कार्यकाल में स्वरोजगार की कई योजनाएं प्रदेश में फलीभूत हो रही है. वहीं, चुनाव से पहले लिए जा रहे फैसले और ताबड़तोड़ शिलान्यास व लोकार्पण को वोट बैंक जुटाने के राजनीति से इतर इसे नियमित प्रकिया बताया.
ये भी पढ़ेंःधामी सरकार एक लाख लोगों का कराएगी मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन, देगी मुफ्त इंसुलिन इंजेक्शन
CM धामी ने इन योजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पणः
- मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय चिकित्सालय पौड़ी में 328.59 लाख लागत से चिकित्सा अधिकारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल के भवन का लोकार्पण किया.
- उन्होंने 2908.55 लाख की लागत से निर्मित कोला पातल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का भी शुभारंभ किया.
- विकास भवन परिसर में जिला योजना के अंतर्गत 87.92 लाख की लागत से अर्थ एंव सांख्यिकी विभाग के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया.
- मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 740 लाख की लागत से वडडा-चमना (अनुसूचित जाति ग्राम), बुरासी मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास किया.
- वहीं, 1161.32 लाख की लागत से मरचुला-सराईखेत-बैजरो-पोखरा-सतपुली- बांघाट-घंडियाल-कांसखेत-पौड़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा.
- 650 लाख की लागत से पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल मोटर मार्ग के अंतर्गत सड़क सुरक्षा कार्य किया जाएगा.
- 342.15 लाख लागत की राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड कोट में कार्यालय भवन के नव निर्माण कार्य किया जाएगा.
- राज्य योजना के अंतर्गत 2229.47 लाख की लागत से महावीर चक्र विजेता शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रांसी स्टेडियम के विस्तारीकरण के कार्य किया जाएगा.
- वहीं, 1736.28 लाख की लागत से एनआरडीडब्ल्यूपी और जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सबदरखाल कादेखाल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया.