पौड़ीः बुधवार को सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों को संक्रामक बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम को लेकर व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिए. सीएम के निर्देशों के क्रम में पौड़ी के डीएम ने कार्रवाई करते हुए बरसाती सीजन के तुरन्त बाद होने वाली बीमारी इन्फ्लूएंजा के रोकथाम को जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाने को कहा है.
वहीं, इस मौके पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जनपद पौड़ी में प्रार्थना से पहले सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में एन्फ्लूएंजा से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही इन बीमारियों के लक्षणों और उपायों की जानकारी भी दी जाएगी.