श्रीनगर:कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर महिला थाने में 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली. धन सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को मेले के आयोजन को लेकर समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने मेला आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया 25 नवंबर को सीएम धामी बैकुंठ चतुर्दशी मेले का उद्घाटन करेंगे.
कैबिनेट मंत्री धन रावत ने कहा बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2023 भव्य और शानदार तरीके से आयोजित किया जाएगा. उन्होंने मेले में सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, सुगम आवागमन को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. धन सिंह रावत ने कहा बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2023 में गंगा थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों व संबंधित स्टेट होल्डर को मेले को भव्य, सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के निर्देश दिये.