उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

25 नवंबर से श्रीनगर में शुरू होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ - Srinagar Baikunth Chaturdashi Fair Latest News

Srinagar Baikunth Chaturdashi fair 25 नवंबर से श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आयोजन किया जाएगा. श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ सीएम धामी करेंगे. बैकुंठ चतुर्दशी मेले में इस साल गंगा थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित जाएंगे.

Etv Bharat
25 नवंबर से श्रीनगर में शुरू होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2023, 5:51 PM IST

श्रीनगर:कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर महिला थाने में 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली. धन सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को मेले के आयोजन को लेकर समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने मेला आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया 25 नवंबर को सीएम धामी बैकुंठ चतुर्दशी मेले का उद्घाटन करेंगे.

कैबिनेट मंत्री धन रावत ने कहा बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2023 भव्य और शानदार तरीके से आयोजित किया जाएगा. उन्होंने मेले में सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, सुगम आवागमन को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. धन सिंह रावत ने कहा बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2023 में गंगा थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों व संबंधित स्टेट होल्डर को मेले को भव्य, सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के निर्देश दिये.

पढ़ें-देहरादून में DGP 'मामा' के घर पहुंचे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, सोनीपत से लाए दीवाली गिफ्ट

कैबिनेट मंत्री धन रावत ने कहा बैकुंठ चतुर्दशी मेला व्यापक धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन का स्वरूप ले चुका है. उन्होंने कहा इस वर्ष होने वाले मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया जाएगा. मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए जाएंगे. बैठक से पहले धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए पेयजल पम्पिंग कार्यों का 49.02 लाख की लागत से शिलान्यास किया. उन्होंने कहा पेयजल पंपिंग का कार्य पूर्ण हो जाने पर मेडिकल कॉलेज को पानी की आपूर्ति अच्छी तरह से सुनिश्चित हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details