कोटद्वार:सीएम पुष्कर सिंह धामी आज कोटद्वार के दौर पहुंचे. सीएम के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी. सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने भाषण से पहले सिद्धबली बाबा के जयकारे लगाए. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि 'आंगनबाड़ी बहनें अपने मानदेय को लेकर चिंतित ना हो, हम दीपावली से पहले उनको भी एक तोहफा देंगे.
वहीं, सीएम धामी ने सैनिक सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की खूब तारीफ करते हुए कहा कि वह हर समय देहरादून में राजकीय कार्यों के बाद कोटद्वार के विकास की बात करते रहते हैं. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की औपचारिकता लगभग पूरी हो गयी है. जल्द ही कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुल जाएगा.
मुख्यमंत्री ने हरक सिंह रावत को जन्मदिन की शुभकानाएं भी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विश्व पटल पर खूब तारीफ हो रही है, अब सशक्त भारत है, स्वतंत्रत भारत है. उन्होंने आगे कहा किआंगनबाड़ी वर्कर्स को दीपावली से पहले तोफा दिया जा रहा है.