उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख से मुलाकात कर जीत की शुभकामनाएं दी.

पौड़ी

By

Published : Nov 11, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 3:50 PM IST

पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से आयोजित पांच दिवसीय शरदोत्सव का शुभारंभ किया. उससे पहले सीएम ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख से मुलाकात की. साथ ही सीएम ने सभी को जीत की शुभकामनाएं दी.

सीएम ने की नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 11 जिला पंचायत अध्यक्ष बने हैं, जो सभी महिलाएं हैंं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और जनता ने उन्हें जीत भी दिलायी है. आगामी राजनीति को देखते हुए शिक्षित युवाओं को राजनीति में आना चाहिए. उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए शिक्षा की अनिवार्यता रखी गयी थी, यह उसी का परिणाम है. राजनीति में शिक्षित लोग आएंगे, जिससे संभवत गांव-गांव तक विकास होगा.

मुख्यमंत्री ने नव नर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों को अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से विकास कार्य करने को कहा. साथ ही कहा कि यह गांव की सरकार है और उनकी जिम्मेदारी बनती है कि गांव-गांव तक विकास कार्य पहुंचाए, ताकि प्रदेश का विकास हो सके.

पढ़ें- उत्तराखंडः IIP के वैज्ञानिकों ने किया कमाल, रसोई के तेल से दौड़ेंगी गाड़ियां

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों में अधिकतर नये हैं. जिसको देखते हुए एक कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें अनुभवी लोगों उन्हें आगामी 5 साल तक उनके क्षेत्र में किस तरह से विकास कार्य होने चाहिए, उसकी जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Nov 11, 2019, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details