पौड़ी: मुख्य कोषागार पौड़ी में 15 लाख से अधिक धनराशि के गबन के आरोपी लेखा लिपिक ने कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया है. जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. मुख्य कोषागार पौड़ी में बीती जनवरी को एक लेखा लिपिक द्वारा पेंशनरों के खातों से 15 लाख से अधिक धनराशि के गबन का मामला सामने आया था. सहायक कोषाधिकारी की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
मुकदमा दर्ज करने के बाद से लगातार आरोपी कर्मचारी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था. जनवरी के पहले सप्ताह में विभागीय जांच के दौरान लेखा लिपिक नितिन रावत द्वारा पेंशनरों के खातों से सरकारी धन का गबन करने का मामला सामने आया था और दस्तावेज भी गायब थे. जिसके बाद सहायक कोषाधिकारी पौड़ी राजेश कुमार की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ सरकारी धन के गबन व दस्तावेज गायब करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.