पौड़ी: स्वच्छ भारत मिशन के तहत पाबौ में बने शौचालय को बीते 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार मिला था. वहीं, इस शौचालय पर ताला लगा हुआ है, जिससे जनता काफी परेशान हैं. कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव मनोज रावत ने शौचालय पर लटके हुए ताले को लेकर पुरस्कार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पाबौ में बने शौचालय की कीमत की जांच होनी चाहिए. साथ ही जो पुरस्कार दिया गया है, वह सही नहीं हैं. इसकी भी जांच होनी चाहिए.
गौरतलब है कि पाबौ में फरवरी 2020 को एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ था. शौचालय निर्माण में 10 लाख रुपए विधायक निधि और 1 लाख 80 हजार की लागत स्वजल विभाग की ओर से खर्च किया गया था. वहीं, बीते 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पाबौ शौचालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार की घोषणा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की थी.