पौड़ी:शहर में असुविधा और विभागीय अनदेखी को लेकर स्थानीय लोगों और नागरिक कल्याण मंच की ओर से बैठक आयोजित की गई. जिसमे शहर की तमाम छोटी-छोटी समस्याओं के निवारण को लेकर चर्चा हुई. मंच की ओर से इन सभी समस्याओं के जल्द निराकरण का फैसला लिया गया.
नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह गुसाई ने बताया कि शहर में लगातार समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. आवारा पशु, शहर के भीतर की गंदगी और बंदरों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं. नगर पालिका की ओर से जो लगातार हाउस टैक्स बढ़ाया जा रहा है. लेकिन इसके बदले आम जन को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर इन समस्याओं का जल्द निवारण नहीं किया गया तो मंच के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.