उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: शहर में अव्यवस्था को लेकर मुखर हुए लोग, आंदोलन की दी चेतावनी - Pauri mass problems

पौड़ी में स्थानीय लोगों और नागरिक कल्याण मंच की ओर से बैठक आयोजित की गई. जिसमे शहर की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

pauri
नागरिक कल्याण मंच और स्थानीय लोगों की बैठक

By

Published : Sep 6, 2020, 9:17 AM IST

पौड़ी:शहर में असुविधा और विभागीय अनदेखी को लेकर स्थानीय लोगों और नागरिक कल्याण मंच की ओर से बैठक आयोजित की गई. जिसमे शहर की तमाम छोटी-छोटी समस्याओं के निवारण को लेकर चर्चा हुई. मंच की ओर से इन सभी समस्याओं के जल्द निराकरण का फैसला लिया गया.

शहर में अव्यवस्था को लेकर मुखर हुए लोग.

नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह गुसाई ने बताया कि शहर में लगातार समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. आवारा पशु, शहर के भीतर की गंदगी और बंदरों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं. नगर पालिका की ओर से जो लगातार हाउस टैक्स बढ़ाया जा रहा है. लेकिन इसके बदले आम जन को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर इन समस्याओं का जल्द निवारण नहीं किया गया तो मंच के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें:जान जोखिम में डालकर बीमार महिला को कंडी के सहारे पहुंचाया अस्पताल

रघुवीर सिंह गुसाई ने आगे कहा कि अगर नगर पालिका हाउस टैक्स में लगातार बढ़ोत्तरी कर लोगों से वसूली कर रही है, तो उसके बदले स्थानीय लोगों को सुविधा भी देनी चाहिए. उन्होंने जल्द सड़कों से कूड़ा और आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details