श्रीनगर:काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(CISCE) बोर्ड ने शनिवार को आईसीएसई (ICSE) कक्षा 10 और आईएसई (ISC) कक्षा 12 बोर्ड परिणाम घोषित कर दिए हैं. पौड़ी के श्रीनगर में सेंट थेरेसा स्कूल में 12वीं में विज्ञान वर्ग में अमन भट्ट ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, ध्रुव नौटियाल 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, दिव्यम पंवार 95.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, निकिता पटवाल 95, निशा अग्रवाल 95, दीपांकर पंवार 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे.
कॉमर्स वर्ग में प्रिया ने 90.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में प्रथम स्थान हासिल किया है. जबकि अस्तिका अग्रवाल 90.25 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहीं. निवेदिता मेवाड़ ने 89.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय और महक डुडेजा ने 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान हासिल किया.
वहीं, CISCE बोर्ड में कॉन्वेंट के अंशुल थपलियाल और कृतिका चौहान ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मीत राणा 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे. भूमिका ने 97.6 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, दसवीं की परीक्षा में 29 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है.
पढ़ें- ग्रामीण विकास में उत्तराखंड को बनाएंगे aमॉडल राज्य, ईटीवी भारत से बोले केंद्रीय मंत्री कुलस्ते
दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन फरवरी से मार्च के बीच किया जाना था, जिसे कोविड-19 के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया गया था. छात्रों के परीक्षा परिणाम की घोषणा छात्रों की पिछली कक्षाओं के प्रदर्शन और प्रीबोर्ड के अनुसार की गई है. शनिवार को घोषित हुए आईसीएस और आईसीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर छात्रों में खुशी की लहर है.