उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराने के लिए बच्चों का हौसला काबिले तारीफ, गुल्लक तोड़कर दान की जमा धनराशि - पौड़ी के बच्चों ने किया दान

पौड़ी में कोरोना वायरस को हराने के लिए दो मासूम बच्चों ने भी अपना योगदान दिया है. दोनों बच्चों ने अपनी गुल्लक तोड़कर पूरी धनराशि वन स्टॉप सेंटर के जरिए जिला प्रशासन तक पहुंचायी.

children donation
दोनों बच्चों ने गुल्लक तोड़कर जिला प्रशासन को भेजी जमा धनराशि.

By

Published : Apr 13, 2020, 4:04 PM IST

पौडी: कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर से योगदान दे रहा है. जिला प्रशासन भी लगातार अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. वहीं, पौड़ी में दो मासूम बच्चों ने भी कोरोना को हराने में अपना योगदान दिया.

पौड़ी में दोनों मासूम बच्चों ने अपने गुल्लक में जमा की पूरी धनराशि को इकट्ठा कर वन स्टॉप सेंटर के जरिए जिला प्रशासन तक पहुंचाया. बच्चों ने बताया कि उन्होंने टीवी पर देखा कि उन्हीं की उम्र के कई बच्चे कोरोना को हराने में अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी से प्रेरणा लेकर दोनों बच्चों ने जमा अपनी पूरी धनराशि को प्रशासन तक पहुंचाया.

दोनों बच्चों ने गुल्लक तोड़कर जिला प्रशासन को भेजी जमा धनराशि.

पढ़ें:लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, बैंक के बाहर लगी ग्राहकों की भीड़

वन स्टॉप सेंटर की केंद्र व्यवस्थापक लक्ष्मी रावत ने बताया कि आज दो बच्चे संगम चंद्र (उम्र 10 वर्ष) और आरोग्य नैथानी (उम्र 5 वर्ष) ने अपने-अपने गुल्लक में जमा धनराशि को सेंटर में जमा किया. दोनों बच्चों की तरफ से कुल मिलाकर 3481 रुपये मिले. इस धनराशि को जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा.

केंद्र व्यवस्थापक लक्ष्मी रावत ने बताया कि बच्चों की सकारात्मक सोच को देखकर अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. साथ ही बच्चों के इस हौसले को देखकर अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details