कोटद्वारःपौड़ी के कोटद्वार में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोटद्वार की सुखरौ नदी में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई. एसडीआरएफ और पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है.
बताया जा रहा है कि बच्चा नदी में नहाने गया था. लेकिन नदी में बने गड्ढे में फंस गया. जहां डूबने से बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक खनन कारोबारियों द्वारा नदी में खनन करके गड्ढा बना दिया गया था. बच्चा नहाने के दौरान वहां फंस गया और उसकी मौत हो गई. एसडीआरएफ और पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है.