उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

18 अक्टूबर को CM त्रिवेंद्र करेंगे भैरव गढ़ी पंपिंग योजना का लोकार्पण - Bhairav ​​Garhi Pumping Scheme kotdwar updates

18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भैरव गढ़ी पंपिंग योजना का लोकार्पण करेंगे. इस योजना से 50 से अधिक ग्राम सभाओं को पेयजल आपूर्ति की जाएगी.

Bhairav ​​Garhi Pumping Scheme kotdwar updates
18 अक्टूबर को भैरव गढ़ी पंपिंग योजना का होगा लोकार्पण.

By

Published : Oct 16, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 9:03 PM IST

कोटद्वार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बहुचर्चित भैरव गढ़ी पंपिंग योजना का लोकार्पण करने 18 तारीख जयहरीखाल में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आएंगे. इस कार्यक्रम की जानकारी लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप रावत ने दी. यह कार्यक्रम विधायक दलीप रावत के अध्यक्षता में होगा.

18 अक्टूबर को भैरव गढ़ी पंपिंग योजना का होगा लोकार्पण.

बता दें कि तीन विधानसभाओं की बहुचर्चित पेयजल योजना वर्ष 2006 में स्व. मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी, जो कि भैरव गढ़ी पंपिंग योजना के नाम जानी जाती है. इस पेयजल योजना से तीन विधानसभाओं यमकेश्वर, चौबटाखाल लैंसडाउन के जायहरीखाल, द्वारीखाल और यम्केश्वर ब्लॉक के 67 ग्राम सहित छावनी परिषद व कैंट एरिया को जोड़ना प्रस्तावित हुआ था. तब से इस योजना को तैयार होते- होते 14 साल बीत गए, लगभग 64 करोड़ रुपये की लागत से योजना अब बनकर तैयार हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया 105 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

विधायक दलीप रावत ने कहा कि 2006 में स्वीकृति के बाद कुछ साल इस योजना पर काम हुआ और बाद में बंद हो गया, जब पुनः भाजपा सरकार राज्य में आई तो उनके द्वारा इस काम को शुरू किया गया. इस योजना से 50 से अधिक ग्राम सभाओं को पेयजल आपूर्ति की जाएगी.उसके साथ ही लैंसडौन के छावनी एरिया और कैंट एरिया को भी पेयजल आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने इस योजना को भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया.

Last Updated : Oct 16, 2020, 9:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details