उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक, दिये जरूरी निर्देश - निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर ने पौड़ी के विकास भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा को लेकर चर्चा की.  साथ ही सभी जिलाधिकारियों से जिलों में होने वाले मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट भी मांगी गई.

मुख्य निर्वाचन अध्कारी सौजन्या

By

Published : Feb 6, 2019, 5:58 AM IST

पौड़ी: आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से सफल बनाने के लिए पौड़ी के विकास भवन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने अधिकरियों की बैठक ली. बैठक में पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली तीनों जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों से बैठक में चुनाव से संबंधित जानकारियां ली गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिये.

बैठक लेती मुख्य निर्वाचन अधिकारी.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर ने पौड़ी के विकास भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा को लेकर चर्चा की. साथ ही सभी जिलाधिकारियों से जिलों में होने वाले मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट भी मांगी गई. इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर तेजी से काम करने की बात कही. इसके साथ ही इवीएम ट्रेनिंग, पोस्टल बैलेट ट्रेनिंग, काउंटिंग ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए. सौजन्या ने कहा कि चुनावों में सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील, असंवेदनशील बूथों का चयन किया जाय.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गढ़वाल लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए प्रशासन को सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये. साथ ही जिले के आला आधिकारियों को मतदाताओं को जागरुक करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ चुनावों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को भी कहा गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के दौरान शराब,शस्त्रों के इस्तेमाल करने वालों पर पैनी नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details