उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यावरण योजना को लेकर CDO ने की बैठक, 1 महीने में पेश होगी रिपोर्ट - पौड़ी हिंदी समाचार

पर्यावरण योजना तैयार करने के संबंध में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पहल पर एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को 14 बिंदुओं को चिन्हित कर पर्यावरण योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

Pauri
मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक

By

Published : Oct 28, 2020, 11:58 AM IST

पौड़ी: उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में प्रदेश में पर्यावरण योजना तैयार की जा रही है. इसके तहत पौड़ी नगर पालिका के सभागार में जिले की पर्यावरण योजना की तैयारी के संबंध में बैठक आहूत की गई. इस बैठक में राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक जेसी कुनियाल ने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषित करने के विभिन्न कारण हैं. इसके संरक्षण के लिए 14 बिंदुओं पर पर्यावरण योजना तैयार की जा रही है.

मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पहल पर राज्य में पर्यावरण योजना तैयार करने को लेकर एक बैठक की गई. जेसी कुनियाल ने बैठक में बताया कि पर्यावरण को प्रदूषित करने में वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, बायोमेडिकल वेस्ट और प्लास्टिक कचरे का अहम रोल है. इसके संरक्षण के लिए 14 बिंदुओं पर पर्यावरण योजना तैयार की जा रही है. उधर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि 1 महीने के अंदर पारदर्शिता के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय. अन्यथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्चारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः प्रदेश में मिले 213 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 6 की मौत

वहीं, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने कहा पर्यावरण संरक्षण में सर्वप्रथम लुप्त होते प्राकृतिक जल स्रोतों को भी बचाना है. अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भी पारदर्शिता के साथ अगले 1 महीने के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, GB पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा के वैज्ञानिक डॉ. जेसी कुनियाल ने कहा कि 14 बिंदुओं पर पर्यावरण योजना तैयार की जा रही है. इसमें ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन बायोमेडिकल वेस्ट, ध्वनि एवं वायु प्रदूषण की गुणवत्ता, खनन की स्थिति और प्लास्टिक के उपयोग सहित कई बिंदु शामिल हैं. जिला स्तर पर रिपोर्ट तैयार किए जाने के बाद प्रदेश स्तर पर समग्र पर्यावरण योजना तैयार की जाएगी, जो कि 1 साल के भीतर तैयार हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details