पौड़ी: मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने जिले के विकास भवन में जिला योजना की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी गई. साथ ही विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई. वहीं, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिन विभागों की विकास कार्यों की गति धीमी है, उन्हें काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अधिकारियों को ये भी निर्देशित किया गया है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.
जिला योजना के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने योजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक की. इस बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को सभी विकास कार्य के लक्ष्यों को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए. वहीं. मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बताया कि विकास कार्यों को लेकर मासिक बैठक आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से कुछ विकास कार्यों की गति धीमी हो गई है, लेकिन जल्द उसमें तेजी लाई जाएगी.